झांसी: वीरू नगर निवासी युवक ने रात में मोबाइल पर बात करने के बाद लगाई फांसी, भाई ने कहा- मोबाइल से खुलेगा मौत का राज
Jhansi, Jhansi | Oct 5, 2025 मृतक मोहित उर्फ मुन्नू राजगढ़ के विरु नगर का निवासी था बड़े भाई शुभम ने बताया- मोहित रोजाना रात को किसी से बात करता था और फिर एसी वाले कमरे में आकर परिजनों के साथ सो जाता था शनिवार रात को वो कमरे में बात कर रहा था। रात को वो सोने नहीं आया। रविवार सुबह मेरी पत्नी सफाई करने कमरे में गई तो मोहित पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाकर लटका था। मोबाइल से खुलेगा मौत का राज