बरियातु: फुलबसिया के खेल मैदान में जतरा सोहराय मेला के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक
बारियातू प्रखंड के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत फुलबसिया मिलन चौक खेल मैदान में जतरा सोहराय मेला आयोजन को लेकर बुधवार कि संध्या चार बजे बैठक की गई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जतरा सोहराय मेला धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मेला का सफल संचालन के लिये आपसी सहमति से एक समिति का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष महेंद्र उरांव, सचिव सोमनाथ गंझू बनाए गएl