बदायूं: आरिफपुर नवादा गांव में कहासुनी के बाद पांच लोगों ने चाचा-भतीजे को लाठी-डंडा मारकर किया घायल
Budaun, Budaun | Dec 1, 2025 बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आरिफपुर नवादा गांव में कहासुनी होने पर पांच लोगों ने चाचा अकील पुत्र यासीन व भतीजा नदीम पुत्र सलीम के लाठी डंडा मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल चाचा भतीजे का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षा कराया है और मामले के जांच शुरू कर दी है।