गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया रेलवे जंक्शन: RPF टीम ने घर से भागी नाबालिग को बचाया, चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा
गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने टिकट काउंटर के समीप से 1 नाबालिक लड़की को रेस्क्यू किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने शनिवार की रात 8 बजे कर बताया कि एकांत रूप से बैठे नाबालिक लड़की को देख पूछताछ की गई।पूछताछ में बताई कि वह भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है।उसके पास रहे पिट्ठू बैग में कॉपी किताब मिला।