पटियाली नगर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर 77वां गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। पटियाली तहसील परिसर में SDM प्रदीप कुमार विमल, कोतवाली परिसर में SHO लोकेश भाटी, CHC पर प्रभारी डॉ. शिवाश्री तिवारी तथा नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष कंचन शाक्य व SBR इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्रीमती डॉक्टर शशि मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।