आसीन्द: आसींद थाना क्षेत्र में NH 158 पर ट्रक और ईको कार में हुई भिड़ंत, एक ही परिवार के 2 लोगों की हुई मौत व 3 अन्य हुए घायल
आसींद थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर ट्रक एवं ईको कार में भिंडत एक ही परिवार के दो जने की मौत हो गई एवं तीन अन्य घायल हो गए नाकोड़ा जी दर्शन कर लौट रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत आसींद थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पालड़ी गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक एवं ईको कार की भिड़ंत में पति पत्नी की मौत हो गई वही पुत्र एवं पुत्री के साथ पुत्रवधू घायल हो