दरभंगा: 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायालय में की बैठक
आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वन विभाग,माप तौल, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, दूरसंचार आदि से संबंधित मुकदमों के निष्पादन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शिव गोपाल मिश्र ने बैठक की। यह जानकारी शनिवार की शाम 5 बजे दी गई।