कुशलगढ़: कुशलगढ़ में आज शहरी सेवा शिविर हुआ संपन्न, पार्षद, अधिकारी और कस्बा के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
कुशलगढ़ में एक माह से चल रहे शहरी सेवा शिविर आज उत्सापूर्ण संपन्न हुआ। इस शहर में पट्टा वितरित किए गए इसके अलावा कई लोगों की विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ भी मिला।