देहरादून: दीपावली के दिन उत्तराखंड पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए हमलों से भी खतरनाक
जहां पूरा प्रदेश दीपावली के जश्न में डूबा हुआ था वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी विकास प्राधिकरण (आइटीडीए) की टीम चाइनीज हैकरों द्वारा किए जा रहे साइबर हमलों को नाकाम करने में जुटी रही। इस दिन हैकरों ने स्टेट डाटा सेंटर में मालवेयर की बमबारी करते हुए लगभग 2.35 लाख हमले किए। यह हमले आपरेशन सिंदूर के दौरान किए गए तकरीबन दो लाख हमलों से भी अधिक थे।