बड़ी सादड़ी: महाराणा सेतु मार्ग स्थित एक दुकान में निकला काला जहरीला कोबरा सांप, मच गया हड़कंप
एक दुकान में कोबरा जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक एक दुकान पर आज काला जहरीला कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया सूचना के बाद में मौके पर सर्प प्रेमी को बुलाया गया सुरक्षित रेस क्यों करने के बाद में सांप को जंगलों में छोड़ा गया।