रायसेन: अंबाडी गांव के युवाओं ने पेश की मिसाल, घायल मवेशियों का किया उपचार
Raisen, Raisen | Sep 14, 2025 रायसेन जिले के ग्राम अंबाडी में रविवार को युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश की। गांव में बेसहारा और घायल हालत में घूम रहे मवेशियों के जख्म देखकर युवाओं ने आगे आकर उनका उपचार किया। उन्होंने न केवल मवेशियों के घावों पर दवा लगाई, बल्कि उन्हें साफ-सफाई कर मरहम-पट्टी भी की।