घाटमपुर: साढ़ कुढ़नी मार्ग पर हुई दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
भीतरगांव के साढ़ कुड़नी मार्ग के डिफेंस काॅरीडोर मोड़ पर हादसा हुआ।दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।महिला को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।थाना प्रभारी ने बुधवार रात 9बजे बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायल महिला का उपचार कराया जा रहा है।अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।