कोटकासिम: कोटकासिम में मिलावटी पेट्रोल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 18500 लीटर केमिकल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
Kotkasim, Alwar | Oct 31, 2025 कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि कोटकासिम में जिला रसद विभाग और पुलिस की टीम ने मिलावटी पेट्रोल बनाने के बड़े अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। थाना क्षेत्र के गुजरिवास गांव में की गई छापेमारी में एथेनॉल केमिकल से नकली पेट्रोल तैयार किया जा रहा था इस कार्रवाई में कुल 18500 लीटर केमिकल बरामद किया है।तीन आरोपी गिरफ्तार