चंडी: बदौरा गांव में अज्ञात चोरों ने बंद घर से नगदी, बैटरी व बर्तन चुराए
Chandi, Nalanda | Oct 26, 2025 चंडी थाना के बदौरा गांव में बंद घर से अज्ञात चोरों ने बंद घर से नगदी सहित बैट्री व बर्तन की चोरी कर लिया। पीड़ित सिद्धू कुमार ने बताया कि छठ को लेकर परिवार के यहाँ गए हुए थे।रविवार की सुबह दस बजे घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर से 10 हजार नकदी, काशा पीतल के बर्तन, कपड़ा और बैट्री