पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सकरी में यात्रा पूजा स्थल घेराबंदी और घुनघासा नदी में चेकडैम योजनाओं का शिलान्यास किया।पोड़ैयाहाट प्रखंड के सकरी फुलवार पंचायत के सकरी गांव स्थित यात्रा मेला प्रांगण में भव्य आयोजन के साथ विधायक प्रदीप यादव द्वारा मेला पूजा स्थल की घेराबंदी योजना एवं घुनघासा नदी पर शृंखलाबद्ध (चेक डैम) निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।