तिंवरी: काश्तकार से मारपीट के मामले में चार भाई गिरफ्तार, मथानिया थाने में मामला दर्ज
भैंसेर कुतड़ी में खेत में काम करने वाले काश्तकार से मारपीट करने के मामले में चार भाइयों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार काश्तकार राणाराम से रात में मारपीट की गई थी।आरोपियों ने उसे पीटा था,जिससे उसके चोटें आई थी।इस संबंध में भैंसेर कुतड़ी गांव में माता भाकरी निवासी धीरूराम,महेन्द्र,शंकराराम,हनुमान पुत्र गोबरराम भाट को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा।