असरगंज: असरगंज राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव की जयंती केक काटकर मनाई गई
असरगंज राजद कार्यालय मैं रविवार की शाम 6:00 p.m में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर राजद नेता विजय पंजियारा ने तेजस्वी यादव के तेलिय चित्र के सामने केक काटा और उपस्थित लोगों को केक खिलाया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर है राजद की सरकार बनने वाली है और हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव