करकेली: ग्राम धनवाही में खेर माता प्रांगण पर बना सामुदायिक भवन स्कूल के रूप में संचालित है
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत घुल घुली के ग्राम धनवाही में खेर माता प्रांगण में बने सामुदायिक भवन पर स्कूल है संचालित, प्राथमिक पाठशाला बनवाने को लेकर लोगों ने की शासन प्रशासन से मांग।