बक्सर: सुधाकर सिंह का बयान- जन सुराज भाजपा की बी टीम, पैसे लेकर ढोल बजाते हैं
Buxar, Buxar | Sep 15, 2025 बक्सर एक कार्यक्रम में पहुंचे बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने विपक्षी भाजपा एवं जदयू पर निशाना रविवार को संध्या 5:00 बजे के करीब साधा है. उन्होंने जनसुरज पर भी तंज करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जिससे पैसा लेते हैं उसकी ढोल बजाते हैं. बिहार में फिलहाल जितना भ्रष्टाचार और अपराध है इसके बाद कभी भी नहीं होगा. अब भाजपा एवं जदयू की सरकार नहीं आने वाली है.