नगर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने जालुकी थाने पर की जनसुनवाई, अशांति करने वालों को दी स्पष्ट चेतावनी
नगर क्षेत्र के जालुकी थाना क्षेत्र में आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने जनसुनवाई की।मौके पर एसपी ओमप्रकाश मीणा सीओ मनोज कुमार गुप्ता थानाधिकारी मनीराम सहित स्थानीय ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे।मंत्री ने शांति ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेस वार्ता की ओर अपराधिक गतिविधियों को करने वाले लोगों को साफ साफ चेतावनी दी।