अटरू: अटरू क्षेत्र के मंदिरों पर घट स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रा महोत्सव
Atru, Baran | Sep 22, 2025 अटरू क्षेत्र में शारदीय नवरात्र का पर्व आज सोमवार से शुरू हो चुका हैं और इसका समापन 1 अक्टूबर 2025, बुधवार महानवमी पर होगा।अटरू के विभिन्न मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना या कलश स्थापना की गई है।अटरू के ढोकतलाई हनुमान मंदिर, खेड़ापति मन्दिर, ढिंगपुर हनुमान मंदिर, बैंगनी घाट हनुमान मंदिर, खेडलीगंज हनुमान मन्दिरो पर भक्त श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की।