सोनपुर: "नशा मुक्त सारण" के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,सोनपुर थानान्तर्गत कुल-1900 ली० देशी शराब बरामद,01अभियुक्त गिरफ्तार
Sonepur, Saran | Oct 14, 2025 मंगलवार को3बजे सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।कहा थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा के गंगा नदी घाट से 1900ली देशी शराब के साथ तस्कर अमन कुमार पिता अशोक राय सबलपुर हस्ती टोला थाना सोनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।शराब बैशाली जिले के तेरसिया दियारा से गंगा नदी के रस्ते नाव से लाई जाने की बात बताई गई है।वहीं भागे गए अन्य की पहच