दातागंज: दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव के पास बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल
शुक्रवार दोपहर 2:00 के लगभग दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव के पास महेर गांव के रहने वाले रामनिवास की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया स्थानीय लोगों ने सीएचसी दातागंज भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है।