डुमरांव: पुराना भोजपुर: कैश काउंटर से ₹70000 गायब, अज्ञात चोर की करतूत CCTV में कैद
Dumraon, Buxar | Oct 1, 2025 पुराना भोजपुर चौक स्थित एक कपड़ा दुकान के कैश काउंटर से 70000 चोरी करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया जहां साफ देखा जा सकता है कि एक चोर दुकान के कैश काउंटर में हाथ डालकर रूपये निकाल लेता है। घटना मंगलवार शाम 04:25 की है।