गोंडा: इटियाथोक में गांधी चबूतरा के पास यूरिया पंप संचालक पर 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या का आरोप
Gonda, Gonda | Oct 5, 2025 इटियाथोक के गांधी चबूतरा के पास शनिवार देर रात 15 वर्षीय मंगलदेव की हुई हत्या का मामले मे मृतक के पिता ने यूरिया पंप संचालक संदीप मिश्रा पर तमंचे से गोली मारने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव PM के लिए भेजकर जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, रविवार 10 बजे SO ने बताया आरोपी की तलाश मे छापेमारी जारी है।