मोहनपुर: मोहनपुर में नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गई
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शनिवार को पूजा के उपरांत माता दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन हेतु गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ गांव और मोहल्लों में भ्रमण कराते हुए गाड़ी मोहनपुर के गंगा घाट पहुंचाया गया, जहां भक्तों ने नम आंखों से मां का विसर्जन किया।