जखनिया: पब्लिक ऐप की खबर का असर, दुल्लहपुर में रेलवे की ज़मीन पर बने मजार का निर्माण लोगों ने खुद गिराया
गाजीपुर में पब्लिक ऐप की खबर का जबरदस्त असर देखने को मिला है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव स्थित रेलवे की ज़मीन पर बने सैयद बाबा के मजार पर चल रहा नया निर्माण अब रुक गया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि मजार बनवा रहे लोगों ने खुद ही निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।