डलमऊ: कजियाना गांव की एक महिला ने मखदूमपुर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर परेशान करने का आरोप लगाया
बृहस्पतिवार को समय लगभग 6:00 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के कजियाना गांव की रहने वाली फोजिया पत्नी तौवाब ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि हम अपने परिवार के साथ कई महीनो से बाहर रह रहे थे अब गांव रहने के लिए आए हुए हैं तो मखदुमपुर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी हमें व हमारे परिवार को परेशान कर रहे हैं।