खरसिया: तेलीकोट में सेवा पखवाड़ा: बुज़ुर्गों का सम्मान और बच्चों में खुशियाँ बांटी गईं
तेलीकोट शक्ति केंद्र में भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत बुज़ुर्गों का सम्मान किया गया। साथ ही राजू दास महंत के सुपुत्र आर्यन महंत (किशन) के जन्मदिन पर प्राइमरी से हाई स्कूल तक के विद्यार्थियों को केला और चॉकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में छाया विधायक महेश साहू, जिला पंचायत सदस्य बलदेव कुर्रे व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।