बिसवां: रेउसा क्षेत्र में गुरुजपुर मोड़ के पास ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, पांच लोग घायल
रेउसा क्षेत्र के गुरुजपुर मोड़ के पास सवारियां ले जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे में ऑटो सवार सुमन पत्नी कमलेश निवासी बासवान बेती, उनके दो बेटे प्रदीप (8 वर्ष) और अनिल (5 वर्ष), रिंकी पत्नी राजू तथा प्रेम कुमारी पत्नी प्यारे लाल निवासी आजाद नगर घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया।