पनागर: गौ सेवकों ने कटने जा रही लोडिंग वाहन को पकड़ा, 5 भैंसों समेत वाहन पुलिस के हवाले, पनागर पुलिस की पूछताछ जारी
पड़ाव चौराहे में अवैध रूप ने बुलेरो लोडिंग वाहन में स्लाटर हाउस ले जाई जा रहे वाहन को गौ सेवक स्वप्ननील चौबे और उसके साथियो ने बुधवार शाम 5 बजे के करीब पकड़ा।जहा वाहन चालक ने अपना नाम अमित साहू बताया जिसके पास खरीदी बिक्री और परिवहन सम्बंधी कोई कागज नही होने पाए गए।जहा पुलिस को सूचना दी गई ।वही मौके पर पहुचीं पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है ।