ठाकुरद्वारा: भगतपुर ग्राम टन्डोला में शादी की तैयारी के दौरान परिवार के घर से लाखों का सामान चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई
भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टन्डोला निवासी राम सिंह पुत्र खचेडू सिंह ने बताया कि उनके घर पर बेटे व बेटी की शादी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान। अज्ञात चोर घर में घुस आए और घर में रखे सोना-चांदी के आभूषण, कीमती सामान तथा नकदी चोरी कर ले गए। राम सिंह ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी का मकान भी निर्माणाधीन है, जिसके आभूषण भी वहीं रखे हुए थे,