समस्तीपुर: समस्तीपुर जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए बना होल्डिंग एरिया, आरपीएफ तैनात
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर महापर्व छठ के बाद दिल्ली पंजाब, हरियाणा, चेन्नई, कोलकाता जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया है। 100 फीट लंबी इस होल्डिंग एरिया में ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है, ताकि बेवजह प्लेटफार्म पर भीड़ न लगे।