पूरनपुर: महंद खास दरवाजे पर खड़ी महिला को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मामले में पुलिस से की गई शिकायत
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महंद खास में एक महिला को ट्रैक्टर से टक्कर मारने की घटना सामने आई। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला जगदेई देवी पत्नी मीहलाल ने बताया कि वह घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थीं। इसी दौरान गांव निवासी चुन्नीलाल ट्रैक्टर लेकर वहां से गुजर रहा था। आरोप है कि उसने जानबूझकर ट्रैक्टर से महिला को टक्कर मार दी।