शाहनगर: देवरा पिपरिया: जंगल में लापता व्यक्ति का शव मिला, भाई ने पैर पर दांत से काटने का निशान बताया
थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा पिपरिया में दो दिन से लापता 45 वर्षीय दान सिंह पिता जगत सिंह का शव सोमवार सुबह जंगल में मिला।शाहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।शव को शव विच्छेदन गृह शाहनगर लाकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोपहर करीब 3 बजे शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।इस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि मृतक के पैर में दांत से काटने जैसा निशान