कौआकोल: जिले भर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, प्रचार गाड़ी ने 5 बजते ही अपनी गाड़ी का उतार दिया, पोस्ट आदेश का किया पालन
कौवाकोल से लेकर जिले भर में चुनाव प्रचार की आखिरी दिन रविवार को जैसे ही 5:00 प्रचार गाड़ी जहां खड़ा था वहीं पर तुरंत समय होते ही अपने गाड़ी का पोस्टर उखाड़ना शुरू कर दिया प्रचार प्रसार को पूरी तरह बंद कर दिया। सभी प्रत्याशी ने आदेश का पालन किया है।