राघोगढ़: गणेशपुरा गांव में चबूतरे के विवाद में पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप, मामला दर्ज, एक व्यक्ति घायल
Raghogarh, Guna | Oct 22, 2025 राघोगढ़ थाना के गणेशपुरा गांव में चबूतरे को लेकर पड़ोसियों में मारपीट हो गई 22 अक्टूबर को दर्ज FIR में फरियादी राधेश्याम केवट ने पुलिस को बताया, 19 अक्टूबर रविवार को पत्नी ने चबूतरे को लिपा पोता। 20 अक्टूबर दीपावली के दिन पड़ोसी कल्याण और जितेंद्र केवट फावड़ा गेती से खोदने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।