चंदेरी: स्वर्गीय गायक किशोर कुमार की याद में सचिन शेषा और मित्र मंडल ने बाल उद्यान में करवाया रंगारंग कार्यक्रम
चंदेरी के बाल उद्यान प्रांगण में 13 अक्टूबर की रात करीबन 8:00 बजे स्वर्गीय सुपरहिट गायक किशोर कुमार की याद में सचिन शेषा एवं मित्र मंडल के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म अभिनेता आदित्य शर्मा गायक राजेश शुक्ला गायक सचिन शेषा और फिल्म अभिनेता अशोक देवरिया ने मुख्य तौर पर भाग लिया और अपनी अपनी प्रस्तुति दी जिसे सुनकर पूरा ग्राउंड घूम...