बैरगनियां: रक्सौल पुलिस 63 किलोमीटर दूर से बैरगनिया पहुँची, नशीली दवाओं का किया बड़ा खुलासा
बैरगनिया के पटेल चौक स्थित अंसारी मार्केट (मछली बाजार) में हनुमान मेडिको के गोदाम पर तब सनसनी फैल गई जब रक्सौल पुलिस ने 63 किलोमीटर दूर से पहुँचकर छापेमारी कर दी। बैरगनिया पुलिस के सहयोग से हुई इस कार्रवाई में 2608 पीस नशीली दवाएं बरामद की गईं। दंडाधिकारी सीओ रंजीत कुमार, एएनआई बंटी कुमार, एएसआई बलराम प्रसाद और एसएसबी के जवान टीम में शामिल थे। पुलिस सूत्रों