बड़ागांव धसान: बड़ागांव क्षेत्र के कैनवार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत
मामला बड़ा गांव क्षेत्र अंतर्गत कैनवार गांव का है, जहां पर आकाशी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष बताइ गई है। बताया गया कि महिला अपने खेत पर काम कर रही थी इसी दौरान अचानक आकाशी बिजली उसे पर गिर गई जिससे महिला की मौत हो गई।