कोडरमा: कोडरमा के लोकाई में कफ सिरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, पिता ने 2 दिन पहले मेडिकल स्टोर से खरीदी थी दवा
खांसी का सिरप पीने से कोडरमा में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई भुइयां टोला में खांसी का सिरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग डेढ़ साल बताई जा रही है।