हरिद्वार: गुरुवार शाम स्वास्थ्य मंत्री ने जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, बचे कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे करीब जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले 4 माह में मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि बचे हुए कार्य भी पूरे कर लिए जाएं। इस मौके पर उन्होंने बैठक भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।