गरोठ: गरोठ में 'को सम्मान' अभियान का शुभारंभ
गुरुवार को गरोठ में को सम्मान अभियान का शुभारंभ किया गया यह अभियान बिना किसी राजनीतिक संगठन के झंडे तले नंदी बाबा की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है गरोठ में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए गौ भक्तों ने सहभागिता की