कसमार: बहादुरपुर में आयोजित जस्ट ट्रांज़िशन यात्रा कार्यक्रम में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो शामिल
Kasmar, Bokaro | Nov 9, 2025 गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो जस्ट ट्रांज़िशन यात्रा 2025 के अंतर्गत अबुआ भागीदारी, अबुआ भविष्य के संदेश को आगे बढ़ाते हुए कसमार प्रखंड के बहादुरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि यह यात्रा सिदो-कान्हू की वीरभूमि भगनाडीह से लेकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलीहातू तक जन-जागरण और सहभागिता का अभियान है। ऊर्जा