आबापुरा: कुंडला गांव में मासूम बच्चा खेलते समय चाय की कढ़ाई पर गिरा, जिससे वह झुलस गया, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित कुंडला गांव में खेलता हुआ आया मासूम बच्चा चाय की कड़ाई पर गिरा, जिससे वो झुलस गया। जिसे उपचार के लिए बुधवार शाम 6:30 बजे एमजी अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि पियुष पुत्र प्रकाश निवासी कुंडला का उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया है।