लैलूंगा: लैलूंगा में सनसनी, बासडॉड़ निवासी अमित बेहरा का शव जंगल में संदिग्ध हालत में मिला, इलाके में हड़कंप
लैलूंगा के गोंडी–सारासमाल जंगल में बासडॉड़ निवासी अमित बेहरा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के पास उनकी मोटरसाइकिल भी पाई गई। पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके को सील कर जांच शुरू कर दी है। शव की स्थिति को देखते हुए मामला गंभीर माना जा रहा है और कई एंगल से पड़ताल जारी है। ग्रामीणों में दहशत और परिवार में शोक का माहौल है।