ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी और गोड्डा में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवर्षीय क्षत्रिय महासभा ने बोधगया की घटना का विरोध किया
ठाकुर गंगटी और गोड्डा में रविवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवर्षीय क्षत्रिय महासभा ने12अक्टूबर रविवार को6बजे बोधगया की घटना का विरोध जताया।महासभा के नेता लोबिन रवानी ने बताया कि बोधगया में जरासंध की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।कहा की जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो देश स्तरीय आंदोलन छेड़ा जाएगा।विरोध प्रदर्शन में समाज के सैकड़ो लोग शामिल थे।