सिरौली गौसपुर: सीहामऊ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का बीमारी के कारण निधन, क्षेत्र में शोक की लहर, अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल
सिरौली गौसपुर के सीहामऊ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष दीक्षित उर्फ बाबूजी का बीमारी से हुआ निधन।क्षेत्र में शोक की लहर।सोमवार शाम 5 बजे अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। संतोष दीक्षित के घर में 15 वर्ष से लगातार प्रधानी चल रही है।आज उनका बीमारी के कारण निधन हो गया।अंतिम संस्कार में कटका रामनगर बिछलखा सहित कई गांव के लोगों ने श्रद्धांजलि दिया।