बांका एसडीएम राजकुमार ने बुधवार करीब 9 बजे बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अस्पताल के सभी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। डॉक्टर एवं एएनएम के रोस्टर अनुसार ड्यूटी को लेकर जानकारी प्राप्त की। बोर्ड पर 18 दिसंबर का ही रोस्टर चार्ट लगा हुआ था, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया।