पलारी: राजस्व पखवाड़ा में स्वामित्व योजना के तहत दतान में पट्टा वितरण का आयोजन, SDM दीपक निकुंज रहे उपस्थित
पलारी 8 नवंबर दोपहर 3 बजे जानकारी अनुसार शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहे राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आज पलारी ब्लॉक के दतान में राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा एवं हितग्राहियों को अभिलेखीय पट्टा (स्वामित्व प्रमाण पत्र) वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान SDM दीपक निकुंज सहित राजस्व अधिकारि उपस्थित थे, अधिकारियों ने